अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 December 2020

अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट

 अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिका में बेरोजगारी दावा करने वालों की संख्या बढ़ने के बावजूद आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद बढ़ने और कोरोना वायरस टीका लगना शुरू होने संबंधी घटनाक्रम से बाजार रिकार्ड तेजी में दिखे।

इधर, शंघाई, टोक्यो और हांग कांग के बाजारों में ऊंचाई से नीचे आने का रुख रहा।

अमेरिका में नये आर्थिक पैकेज को लेकर प्रगति दिखने से वॉल स्ट्रीट का एस एण्ड पी 500 सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। हालांकि, अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते का दावा करने वालों की संख्या बढ़ी है और यह पिछले तीन माह में सबसे ज्यादा रही है। 




अमेरिका में मिझुहो बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार की चाल को देखकर लगता है कि उसके लिये ‘‘खराब आंकड़े अच्छी खबर’’ की तरह हैं। इन आंकड़ों से सरकार नये प्रोत्साहन पैकेज की दिशा में तेजी से काम करेगी।

बहरहाल, टोक्यो में निक्की -225 सेंसेक्स 0.2 प्रतिशत गिरकर 26,760.30 अंक पर रहा जबकि शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 0.1 प्रतिशत घटकर 3,403.87 अंक पर आ गया। वहीं हांग कांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.7 प्रतिशत गिरकर 26,490.37 अंक रहा।

दक्षिण कोरिया के सोल में कोस्पी सूचकांक 0.1 प्रतिशत गिरकर 2,770.22 अंक और सिडनी का एस एण्ड पी- एएसएक्स-200 सूचकांक 0.7 प्रतिशत गिरकर 6,710.00 अंक रह गया। न्यूजीलैंड, सिंगापुर और जकार्ता के शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा।

अमेरिका के श्रम विभाग ने बजाया कि पिछले सप्ताह उसके पास बेरोजगारी लाभ के लिये दावा करने वालों का आंकड़ा 8 लाख 85 हजार तक पहुंच गया है। सितंबर के बाद यह आंकड़ा सबसे ऊंचा है।

अमेरिका में निवेशक राष्ट्रपति चुनाव से पहले से ही नये प्रोत्साहन पैकेज को लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि बेरोजगार लाभ की अवधि समापत होने जा रही है ऐसे में नया पैकेज जल्द आना चाहिये।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad