सरकार का बिल किसानों के हित में नहीं, राम मंदिर का नाम लेना छोड़े भाजपा - शिवपाल - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 December 2020

सरकार का बिल किसानों के हित में नहीं, राम मंदिर का नाम लेना छोड़े भाजपा - शिवपाल

 अयोध्या मंदिर को लेकर जब कोर्ट द्वारा फैसला दे दिया गया है, तो भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वह अपनी राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ दे। राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा चंदा लेकर जनता को गुमराह न करें। यह बात सोमवार को कानपुर जनपद आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कही। 




उन्होंने कहा कि, सरकार की किसान नीति किसानों हित में नहीं है, बल्कि किसान विरोधी है। अगर इस नियम को लागू कर दिया तो किसानों के शोषण होगा। साथ ही बेरोजगारी बढ़ेगी। इसलिए सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए। वहीं कोरोना काल के दौरान अयोध्या मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने आम जनमानस को आर्थिक तंगी में ला दिया है। इस दौरान सरकार द्वारा लिए गए निर्णय कहीं न कही गलत थे, जिसकी वजह से देश आर्थिक मंदी की कगार पर खड़ा है। सरकार कुछ गिने चुने व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता का नुकसान करती चली जा रही है।

बताते चलें कि, प्रासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज कानपुर में कई निजी कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान वह जनपद में वह चार घंटे बिताए और फिर निजी कार द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad