टाटा संस ने टीसीएस की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर जुटाया 10 हजार करोड़ - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 January 2021

टाटा संस ने टीसीएस की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर जुटाया 10 हजार करोड़

 टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 10 हजार करोड़ रुपये जुटाये हैं।


 

टीसीएस ने गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि टाटा संस ने समूह की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत 3.33 करोड़ शेयर बेचे हैं। पुनर्खरीद पूरी होने के बाद टीसीएस में टाटा संस की हिस्सेदारी 72.16 प्रतिशत रह गई है। करीब 3,000 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पुनर्खरीद के तहत टाटा संस की शेयर बिक्री का मूल्य 9,997 करोड़ रुपये बैठता है। प्रवर्तक समूह की एक अन्य कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना के तहत टीसीएस के करीब 3.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

एक जनवरी को बंद हुई इस पेशकश के तहत टीसीएस ने 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीदा है। पुनर्खरीद के तहत करीब 16,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा संस टाटा सूमह की होल्डिंग कंपनी है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad