श्रीलंका के दूसरे दिन छह विकेट पर 313 रन - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 January 2021

श्रीलंका के दूसरे दिन छह विकेट पर 313 रन

 विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के नाबाद 78 रन की मदद से श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक छह विकेट पर 313 रन बना लिये ।


डिकवेला के साथ दिलरूवान परेरा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं ।दोनों ने सातवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी कर ली है ।

अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने सुबह दूसरे ही ओवर में एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गंवाया । जेम्स एंडरसन ने उन्हें पवेलियन भेजा । इंग्लैंड ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील ठकुराये जाने पर रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा ।

मार्क वुड ने रमेश मेंडिस (0) को आउट किया । श्रीलंका पर 300 रन के भीतर आउट होने का खतरा था लेकिन डिकवेला ने एक मोर्चो संभाले रखा ।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad