विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के नाबाद 78 रन की मदद से श्रीलंका ने दूसरे
क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक छह विकेट पर 313 रन बना लिये ।
डिकवेला के साथ दिलरूवान परेरा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं ।दोनों ने सातवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी कर ली है ।
अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने सुबह दूसरे ही ओवर में एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गंवाया । जेम्स एंडरसन ने उन्हें पवेलियन भेजा । इंग्लैंड ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील ठकुराये जाने पर रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा ।
मार्क वुड ने रमेश मेंडिस (0) को आउट किया । श्रीलंका पर 300 रन के भीतर आउट होने का खतरा था लेकिन डिकवेला ने एक मोर्चो संभाले रखा ।
No comments:
Post a Comment