डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा-धन्यवाद - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 January 2021

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा-धन्यवाद

 भारत की वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के देशों को कोविशिल्ड की सप्लाई किए जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है। उन्होंने कोविड 19 के खिलाफ जंग में निरंतर सहयाेग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।


 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि भारत और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद । केवल एक साथ काम करने, जिसमें ज्ञान को साझा करना भी शामिल है, से ही हम वायरस को रोक सकते हैं और जिंदगियों और आजीविका को बचा सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का यह ट्वीट ऐसे वक्‍त में आया है, जब दुनिया के कई देशों ने भारत का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इससे पहले नवम्बर, 2020 में कोविड 19 से बाहर निकलने के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए भी टेड्रोस अधनोम ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad