नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में हर साल मनायेंगे :विधानसभा अध्यक्ष - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 January 2021

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में हर साल मनायेंगे :विधानसभा अध्यक्ष

 बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को अपने पूर्णिया दौरे के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को आज पराक्रम दिवस घोषित किया है। इसलिए हम इसे हर वर्ष  पराक्रम दिवस के रूप में मनाएंगे और भारत को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। 



सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में उनकी जयंती दिवस को पराक्रम दिवस के रुप में मनाने की बात कही , जो नेताजी का सही मायने में उचित सम्मान है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्य न्योक्षावर करने वाले सुभाष दा को सच्चे अर्थों में आज ही सम्मान मिला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की क्षेत्र की समस्याओं को स्थानीय विधायकों द्वारा विधानसभा में जो रखी जाती है उसे वहां की कमेटी देखती है और उपयुक्त कमेटी के पास उस कार्य को देखने के लिए भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि युक्त और मुक्त कि कुछ परिभाषा को अगर हम अपने साथ आत्मसात कर लेते हैं तो राजनीतिक जीवन या सामाजिक जीवन अथवा परिवारिक जीवन में हम एक सौहार्द भरा वातावरण तथा समाज हित की एक नई लकीर खींच सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि सद्भाव युक्त ,योजना युक्त, नशा मुक्त परिवार युक्त ,आदर्श युक्त तथा प्रकृति युक्त परिभाषा और कार्य के साथ रहकर हम समाज की भलाई कर सकते हैं । नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल श्रमिक मुक्त तथा दहेज मुक्त बैनर का इस्तेमाल हमारे सभी विधायकों को करना चाहिए तथा सभी समाज के जनप्रतिनिधियों को यह अपनाना चाहिए।इससे समाज में एक बेहतर संदेश जाएगा ।स्वच्छता ,योगा ,आयुर्वेद, स्वरोजगार ,प्रकृति के साथ दोस्ती वाला परिवार का संदेश हमारे हर जनप्रतिनिधियों को देना चाहिए जिससे समाज में एक अलग छवि आए।जनप्रतिनिधि समाज के आईना होते हैं और उनके इन सब कार्यों को करने से लोगों में एक बेहतर संदेश जाएगा ।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad