भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन खरीदने का दिया ऑर्डर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 11 January 2021

भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोरोना वैक्सीन खरीदने का दिया ऑर्डर

 

देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक खरीदने का ऑर्डर दिया है। वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को सोमवार को मंजूरी मिली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने जानकारी दी कि बाजार में कोविशील्ड का एक इंजेक्शन (खुराक) 1,000 रुपये में बेचा जाएगा जबकि भारत सरकार को इस पर प्रति डोज 200 रुपये की लागत आएगी। मंगलवार से वैक्सीन की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। 

 

उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को औषधि नियामक पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे चुका है। भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। कोविशील्ड को ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है। कोविशील्ड को अब तक ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेक्सिको और भारत में आपात उपयोग की मंजूरी मिली है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad