देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक खरीदने
का ऑर्डर दिया है। वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को सोमवार
को मंजूरी मिली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
अदार पूनावाला ने जानकारी दी कि बाजार में कोविशील्ड का एक इंजेक्शन
(खुराक) 1,000 रुपये में बेचा जाएगा जबकि भारत सरकार को इस पर प्रति डोज
200 रुपये की लागत आएगी। मंगलवार से वैक्सीन की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय
है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को औषधि नियामक पहले ही सीरम
इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ के देश
में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे चुका है। भारत में 16 जनवरी से
टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। कोविशील्ड को ब्रिटेन के
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर
विकसित किया है। कोविशील्ड को अब तक ब्रिटेन, अर्जेंटीना, मेक्सिको और भारत
में आपात उपयोग की मंजूरी मिली है।
No comments:
Post a Comment