महराजगंज: पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे 'सामुदायिक शौचालय' - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 January 2021

महराजगंज: पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे 'सामुदायिक शौचालय'

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सामुदायिक शौचालयों की बहुत बड़ी भूमिका नजर आ रही है। महराजगंज जनपद में तेजी से हो रहे सामुदायिक शौचालयों के निर्माण ने इस अभियान को और गति दी है। अधिक से अधिक लोगों के सामुदायिक शौचालयों के उपयोग से पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा मिल रहा है। 


 


 महराजगंज जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के बी वर्मा ने बताया कि सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ये पर्यावरण को स्वच्छ रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पर्यावरण और सुरक्षित हो रहा है। लोगों की आदतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। युवा पीढ़ी तो पूरी तरह जागरूक है। कोरोना काल ने भी लोगों में स्वच्छता के प्रति और जागरूकता ला दी है। अब लोग कई बार अपने हाथों को धुलते हैं और स्वच्छ रखते हैं। 

  उन्होंने ने बताया कि जनपद में 882 ग्राम सभा में 572 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है, शेष भी शीघ्र पूरे हो जाएंगे। हम लोगों की प्राथमिकता है कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण मुख्य मार्ग के समीप ही हो जिससे अधिक से अधिक लोगों द्वारा उपयोग में लाया जा सके। 

 वहीं घुघली ब्लॉक के ग्राम सभा मटकोपा की प्रधान बदरुननिशा बताती है कि अपने ग्राम सभा को स्वच्छ रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हूँ। स्वजागृति हेतु विविध कार्यशालाएं, प्रवचन, प्रशिक्षण आदि का आयोजन भी किया जाता है। गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी हो चुका है। 

 प्रधानपति रियासत अली बताते हैं कि ग्राम सभा में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता हेतु स्वच्छता के उपकरण जैसे कूड़ादानी, थुकदानी, ड्रैनेज व्यवस्था आदि का उचित प्रबंध किया गया है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad