अजिंक्य भैया ने पूछा कि चोट के साथ गेंदबाजी कर सकोगे, मैं तैयार था : सैनी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 January 2021

अजिंक्य भैया ने पूछा कि चोट के साथ गेंदबाजी कर सकोगे, मैं तैयार था : सैनी

 ग्रोइन की चोट के कारण नवदीप सैनी ब्रिसबेन टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इतने बड़े मौके पर फिर खेलने का मौका नहीं मिल पाने के डर से उन्होंने कप्तान के पूछने पर चोट के बावजूद पांच ओवर डाले ।

बरसों इंतजार के बाद आस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्ष के सैनी ने कहा ,‘‘ अजिंक्य भैया ने पूछने पूछा कि क्या मैं चोट के बावजूद गेंदबाजी कर सकता हूं , मुझे तो हां कहना ही था ।’’

ऋषभ पंत ने जब गाबा में विजयी रन बनाये तो दूसरे छोर पर सैनी थे ।

सिडनी में अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लेने के बाद सैनी को गाबा पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी में चोट लगी और वह 7 . 5 ओवर ही डाल सके । भारतीय टीम इससे पहले ही खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से परेशान थी ।

सैनी ने कहा ,‘‘ मैं ठीक था लेकिन अचानक चोट लग गई। मैने सोचा कि इतने अहम मैच में चोट क्यों लगी जब मुझे इतने साल बाद खेलने का मौका मिला था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बस यही चाहता था कि चोट के बावजूद खेल सकूं । इस तरह का मौका शायद दोबारा कभी ना मिले ।कप्तान ने पूछा कि क्या मैं खेल सकूंगा । मुझे दर्द था लेकिन मैने कहा कि मैं जो कर सकूंगा, करूंगा ।’’

सैनी ने कहा ,‘‘ अब मैं ठीक हो रहा हूं और जल्दी ही फिट हो जाऊंगा ।’’ 



अब तक दस टी20 और सात वनडे खेल चुके सैनी इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिये भारतीय टीम में नहीं हैं ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad