दो दिनों की बढ़त के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 January 2021

दो दिनों की बढ़त के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं

 लगातार दो दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं। इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 84.20 रुपये और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

 


 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की एसएमएस सर्विस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह मुम्बई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है। कोलकता में पेट्रोल 85.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 84.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.82 रुपये प्रति लीटर है।बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 87.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.87 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों में पेट्रोल 49 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दूसरी ओर डीजल  बीते दो दिन में 51 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad