स्थानीय कलाकारों के लिए गोरखपुर महोत्सव स्वर्णिम मौका: रवि किशन - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 January 2021

स्थानीय कलाकारों के लिए गोरखपुर महोत्सव स्वर्णिम मौका: रवि किशन

 जनपद पहुंचे भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार मुक्ता काशी मंच के कलाकारों की ओर से किए गए भिखारी ठाकुर की विदेशिया और 4 फरवरी, 1922 का मंचन देखा। इस दौरान उन्होंने कलाकारों के साथ अपना अनुभव भी साझा किया और उनका हौसला भी बढ़ाया।


 


इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि विदेशिया भिखारी ठाकुर का प्रसिद्ध नाटक है। जिसका यहां के स्थानीय कलाकारों द्वारा अद्भुत मचंन किया गया। विदेशिया नाटक की प्रस्तुति पूरे महोत्सव की स्वर्णिम प्रस्तुति होगी। यह देश ही नहीं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा। इस केंद्र व राज्य सरकार की डाक्यूमेंट्री में भी शामिल करने के लिए प्रयास करूंगा। 

स्थानीय कलाकारों को मिला है स्वर्णिम अवसर 

सांसद रवि किशन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से इस बार गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है। मेरा मानना है कि यह कलाकारों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। इस मंच से अब उन्हें देश और विश्व स्तर पर जाना जाएगा। इस मंच से बहुत से कलाकारों की प्रतिभा सामने आएगी।

रवि किशन, मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन की तरह उभरेंगे कई कलाकार 

  सांसद ने कहा कि मैं हर कलाकार में रवि किशन को देखता हूं। मैं एक कलाकार हूं और कलाकारों का सम्मान करना जानता हूं। मैं यहां के कलाकारों को उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। इस धरती से कई रवि किशन, मनोज वाजपेयी और नवाजुद्दीन निकलेंगे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad