हरियाणा में अब तक तीन हजार पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में, 14 की मौत - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 February 2021

हरियाणा में अब तक तीन हजार पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में, 14 की मौत

 हरियाणा में कोरोना काल के दौरान अब तक तीन हजार पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 14 पुलिस कर्मियों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। यह जानकारी हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने गुरुवार को चंडीगढ़ में विभाग के कोरोना योद्धाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत करने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत में दी।


 

उन्होंने कहा कि जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी, तब पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य किया। प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किया। 
उन्होंने कहा कि इस कोरोना से जंग जीतने के लिए देश में 40 लाख से अधिक व्यक्तियों को पहले ही यह इंजेक्शन दिया जा चुका है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। डीजीपी ने समस्त पुलिस बल के साथ-साथ आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं।
इस अभियान के पहले दिन डीजीपी के अलावा डीजीपी राज्य सतर्कता ब्यूरो पी के अग्रवाल, डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, एडीजीपी प्रशासन और आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी सतर्कता अजय सिंघल, आईजीपी डॉ.एम रवि किरण और आईजीपी राजिंदर कुमार, सीपी पंचकूला सौरभ सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीका लगवाया।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad