इटली की सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के हाल में कई मामले सामने
आने के बाद रविवार को फिलहाल स्की शुरू नहीं करने का फैसला किया।
स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पीरैनजा ने स्की के पांच मार्च तक शुरू नहीं
होने को लेकर एक अध्यादेश जारी किया है, जिससे स्की रिजॉर्ट के मालिकों और
अन्य लोगों की व्यापार से जुड़ी उम्मीदें टूट गई हैं। इटली में सर्दी के
मौसम में स्की पर्यटकों को आकर्षित करने का एक बड़ा माध्यम है।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब इटली में स्की व्यापार से जुड़े लोगों ने सभी तैयारियां कर ली थीं।
मंत्रालय ने इस बात को रेखांकित किया कि इटली में हाल में संक्रमित पाए गए
लोगों में से 17.8 प्रतिशत लोग ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए स्वरूप
से संक्रमित हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘वायरस के नए स्वरूप के फैलने के भय के कारण’’ फ्रांस और जर्मनी ने भी स्की को लेकर यही एहतियाती कदम उठाए हैं।
इटली में वायरस से अब तक 93,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप
में ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे अधिक मौत के मामले इटली में ही सामने
आए हैं।
इटली के ‘विंटर स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के अध्यक्ष फलैविया रोडा ने अंतिम क्षणों में लिए इस फैसले की निंदा की है।
उन्होंने कहा, ‘‘स्की स्टेशन ने ढलान बनाने (स्की के लिए), कर्मचारियों की
भर्ती करने, होटलों के साथ अनुबंध आदि करने में काफी पैसे लगाए थे। काफी
पैसे निवेश किए गए थे और एक बार फिर हमें बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा है।’’
No comments:
Post a Comment