सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार शानदार उछाल के साथ खुला। शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स नई ऊंचाइयों को छूते हुए 52 हजार के पार पहुंच गया। साथ ही निफ्टी भी 15,300 के स्तर को पार कर गया।
बीच
के कुछ दिनों को छोड़कर बजट के बाद से ही शेयर बाजार में उछाल का दौर है।
बाजार का यह उत्साह आज भी जारी रहा। आज शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ
खुला। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स का उछाल 52 हजार के स्तर को पार
करते हुए 52052 अंकों तक पहुंच गया। जबकि निफ्टी शुरुआती कारोबार में ही
15300 के स्तर को पार कर गया। पिछले सप्ताह आखिरी कारोबारी दिन 15163 अंकों
के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी सोमवार को तकरीबन 107 अंकों की तेजी के साथ
15270 अंकों के स्तर पर खुला।
No comments:
Post a Comment