जी7 की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करेंगे बाइडन - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 February 2021

जी7 की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करेंगे बाइडन

 व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी7 की ऑनलाइन बैठक को शुक्रवार को संबोधित करेंगे।

बाइडन के इस दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता और बहुपक्षीय संबंधों को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता का दोहराने की उम्मीद है।



व्हाइट हाउस ने रविवार को जारी किए एक बयान में कहा कि शुक्रवार को जी7 की बैठक के दौरान बाइडन टीके के निर्माण, वितरण और आपूर्ति को लेकर वैश्विक सहयोग की आवश्यकता और भविष्य में किसी भी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तैयारी को लेकर वैश्विक प्रयासों पर जोर देंगे। वह औद्योगिक राष्ट्रों की आवश्यकता पर बात करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी अर्थव्यवस्था के बेहतर होने से ‘‘महिलाओं और वंचित समूहों के सदस्यों सहित सभी श्रमिकों को लाभ मिले।’’

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन इस मौके का इस्तेमाल वैश्विक नियमों को अद्यतन करने की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए भी करेंगे ताकि ‘‘चीन द्वारा पेश की गई आर्थिक चुनौतियों से निपटा जा सके।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन पहली बार जी7 बैठक को संबोधिक करेंगे।

जी7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad