11 फरवरी को राज्य सचिवालय नवान्न
अभियान के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हुए माकपा के एक
कार्यकर्ता ने आखिरकार दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान 31 वर्षीय मइदुल
इस्लाम मिदा के तौर पर हुई है।
घटना
वाले दिन उनपर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हुआ था। इस्लाम जमीन पर गिरे
हुए थे और पुलिस वाले लात घुसा डंडे से उन्हें बर्बर तरीके से पीट रहे थे।
घटना के बाद उन्हें एक गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां
सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली है।
No comments:
Post a Comment