मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 February 2021

मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया

 लियोनेल मेस्सी के दमदार प्रदर्शन के बूते बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एथलेटिक बिलबाओ को 2 . 1 से हरा दिया ।

मेस्सी का बार्सीलोना के लिये यह 650वां गोल था । इससे पहले स्पेनिश अखबार ‘एल मुंडो’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि मेस्सी का करार करीब 673 मिलियन डॉलर का है । कर्ज और राजनीतिक उठापठक से घिरे क्लब ने हालांकि इस खुलासे में किसी तरह की भागीदारी से इनकार किया है ।



बार्सीलोना के लिये एंटोइने ग्रिएजमैन ने भी गोल किया । वहीं जोर्डी अल्बा ने आत्मघाती गोल करके एथलेटिक का खाता खोला था ।

बार्सीलोना अब इस सत्र में पहली बार दूसरे स्थान पर आ गई है । रीयाल मैड्रिड के भी 40 अंक है लेकिन गोल औसत में वह पीछे है ।

एटलेटिको शीर्ष पर काबिज है जिसने कैडिज को 4 . 2 से हराया ।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad