रीयाल मैड्रिड ने एक और जीत से दावेदारी बरकरार रखी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 February 2021

रीयाल मैड्रिड ने एक और जीत से दावेदारी बरकरार रखी

 रीयाल मैड्रिड ने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद वेलेंसिया को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताब की अपनी दावेदारी बरकरार रखी।

रीयाल मैड्रिड ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी लेकिन उसके एक और खिलाड़ी दानी कार्वाजाल इस मैच के दौरान चोटिल हो गये। वह इससे पहले भी चोट के कारण सात मैचों से बाहर रहे थे।

रीयाल मैड्रिड के कम से कम 10 खिलाड़ी हाल के मैचों में उपलब्ध नहीं रहे। इनमें कप्तान सर्जिया रामोस और प्लेमेकर एडेन हेजार्ड भी शामिल हैं।

लेकिन इसके बावजूद जिनेदिन जिदान की कोचिंग वाली टीम ने करीम बेंजेमा और टोनी क्रूस के पहले हाफ में किये गये गोल से अपना विजय अभियान जारी रखा।

इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 23 मैचों में 49 अंक हो गये हैं। अब वह शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड (21 मैचों में 54 अंक) से पांच अंक पीछे और बार्सिलोना (22 मैचों में 46) से तीन अंक आगे हो गया है।

अन्य मैचों में रीयाल सोसिडाड ने अलेक्सांद्र इसाक के 30वें मिनट में किये गये गोल से गेटाफे को 1-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल कर लिया। रीयाल बेटिस ने विल्लारीयाल को 2-1 से जबकि ओसासुना ने लेवांटे को 1-0 से हराया।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad