आईआईटी कानपुर का 'विभ्रम' देश की सीमाओं को करेगा मजबूत, आंतकी ठिकानों की देगा सटीक जानकारी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 February 2021

आईआईटी कानपुर का 'विभ्रम' देश की सीमाओं को करेगा मजबूत, आंतकी ठिकानों की देगा सटीक जानकारी

 कानपुर आईआईटी ने कोरोना काल में एक और अविष्कार किया है। आईआईटी द्वारा 'विभ्रम' नाम के एक ड्रोन हेलीकॉप्टर बनाया है जो कई घण्टों तक हवा में उड़कर देश की सीमाओं पर दुश्मनों की हर नापाक हरकत की निगरानी कर सकता है। आने वाले समय में इसका उपयोग सेना भी कर सकती है। 


कानपुर आईआईटी अपने आविष्कारों के लिए देश-विदेश में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। यहां प्रोफेसर से लेकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं समय के साथ कुछ न कुछ अविष्कार कर देश का मान बढ़ाते रहते हैं। इसी कड़ी में आईआईटी कानपुर में एरोस्पेस विभाग के प्रोफेसर अभिषेक ने अपनी टीम के साथ मिलकर 'विभ्रम' नाम का एक एडवांस ड्रोन हेलीकॉप्टर तैयार किया है। 'हिन्दुस्थान समाचार' से खास बातचीत में प्रोफेसर अभिषेक ने बताया कि इस ड्रोन पर बीते एक साल से काम किया जा रहा है। जिसके बाद यह तैयार किया जा सका। 

 

उन्होंने बताया कि अभी इसका अंतिम स्वरूप एक महीने में तैयार हो जाएगा। इस हेलीकॉप्टर की खास बात यह है कि एक बार पेट्रोल भरने के बाद इसको 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है जिससे यह आसमान में एक जगह चार घण्टे तक उड़ सकता है। प्रोफेसर ने बताया कि इसका नाम 'विभ्रम' इस वजह से रखा गया है क्योंकि यह लम्बे समय तक आसमान में विचरण कर सकता है। मौजूदा समय में इस हेलीकॉप्टर को बनाने का मुख्य उद्देश्य सर्विलांस और देश की सीमाओं पर आतंकी गतिधियों के साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल है। प्रो. अभिषेक ने बताया कि आईआईटी द्वारा इसका प्रपोजल सरकार में भेज दिया गया है बहुत जल्द वहां से स्वीकृति की मिलने के बाद इसको सेना के बेढ़े में भी शामिल करने की उम्मीद है। 

विभ्रम की खासियत

वैसे तो मार्केट में कई यूएबी हैं, पर इस ड्रोन हेलीकॉप्टर में कई और ऐसी खासियत हैं जो इसको औरों से अलग बनाती हैं। इसको पेट्रोल मॉडल में बनाया है जिससे इसकी छमता अन्य हैलीकॉप्टर से अलग हैं। इस हैलीकॉप्टर में तीन लीटर पेट्रोल पड़ सकता है जिसके बाद यह 50 किलोमीटर जाकर उसी जगह वापस आ सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि छोटा सा हेलीकॉप्टर अपने वजन के साथ पांच किलो भार को आसमान में ले जाने में सक्षम है। 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad