110 साल की दादी को जला कर लौट रहे 6 लोगों की सड़क पर ही मौत। किसी ने मदद का भी हाथ नहीं दिया। 110 साल की दादी को जला कर लौट रहे 6 लोगों की सड़क पर ही मौत। किसी ने मदद का भी हाथ नहीं दिया। *110 साल की दादी की दाह संस्कार करके लौट रहे परिजनो की पिकअप में सवार 18 लोग थे,पिकअप व ट्रक की आमने सामने टक्कर में 6 कई मौत एक दर्जन लोग घायल* 110 वर्ष ki अपनी दादी का दाह संस्कार करके लौट रहे परिजनों की गाड़ी पिकअप का ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई घटना जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर लहंगपुर के समीप की है दुर्घटना में पिकअप में सवार पांच व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई जबकि एक की जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई, एक गंभीर घायल की क्रिटिकल कंडीशन देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है अन्य सभी घायलों का ईलाज जौनपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है पिकअप में कुल 18 लोग सवार थे परिजन वाराणसी के पिंडरा के एक ढाबे पर परिजन वाराणसी के समीप एक ढाबे पर सभी खाना खाने के बाद जैसे ही नेशनल हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर गाड़ी चलती है वैसे ही सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो जाती है घटना के बाद घायलो ने सड़क पर चल रहे वाहनों से सहायता मांगी लेकिन किसी ने नेशनल हाईवे पर अपनी गाड़ी रोकने की जहमत नहीं उठाई, किसी तरह से घायल मनोज ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया जीसके बाद राहत और बचाव कार्य किया गया करीब 5 व्यक्तियों को घायल मनोज ने खींचकर बाहर निकाला। पुलिस एसपी ने बताया है कि घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है। #nationaladda #नेशनल_अड्डा #वाराणसी #जौनपुर #accident
Post Top Ad
Wednesday, 3 March 2021

Home
Video
110 साल की दादी को जला कर लौट रहे 6 लोगों की सड़क पर ही मौत। किसी ने मदद का भी हाथ नहीं दिया।
110 साल की दादी को जला कर लौट रहे 6 लोगों की सड़क पर ही मौत। किसी ने मदद का भी हाथ नहीं दिया।
110 साल की दादी को जला कर लौट रहे 6 लोगों की सड़क पर ही मौत। किसी ने मदद का भी हाथ नहीं दिया। 110 साल की दादी को जला कर लौट रहे 6 लोगों की सड़क पर ही मौत। किसी ने मदद का भी हाथ नहीं दिया। *110 साल की दादी की दाह संस्कार करके लौट रहे परिजनो की पिकअप में सवार 18 लोग थे,पिकअप व ट्रक की आमने सामने टक्कर में 6 कई मौत एक दर्जन लोग घायल* 110 वर्ष ki अपनी दादी का दाह संस्कार करके लौट रहे परिजनों की गाड़ी पिकअप का ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई घटना जौनपुर वाराणसी राजमार्ग पर लहंगपुर के समीप की है दुर्घटना में पिकअप में सवार पांच व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई जबकि एक की जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई, एक गंभीर घायल की क्रिटिकल कंडीशन देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है अन्य सभी घायलों का ईलाज जौनपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है पिकअप में कुल 18 लोग सवार थे परिजन वाराणसी के पिंडरा के एक ढाबे पर परिजन वाराणसी के समीप एक ढाबे पर सभी खाना खाने के बाद जैसे ही नेशनल हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर गाड़ी चलती है वैसे ही सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो जाती है घटना के बाद घायलो ने सड़क पर चल रहे वाहनों से सहायता मांगी लेकिन किसी ने नेशनल हाईवे पर अपनी गाड़ी रोकने की जहमत नहीं उठाई, किसी तरह से घायल मनोज ने एंबुलेंस और पुलिस को फोन किया जीसके बाद राहत और बचाव कार्य किया गया करीब 5 व्यक्तियों को घायल मनोज ने खींचकर बाहर निकाला। पुलिस एसपी ने बताया है कि घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार है। #nationaladda #नेशनल_अड्डा #वाराणसी #जौनपुर #accident
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment