डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2,000 उड़ानें रद्द - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 March 2021

डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण 2,000 उड़ानें रद्द

 अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शीत तूफान की चेतावनी जारी की और कहा कि शनिवार दोपहर से शनिवार रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने और शिलाखंड गिरने की आशंका है। इसके अलावा ‘फ्रंट रेंज’ तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है।

कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी सड़कों के बंद होने की आशंका जताते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है।

डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने बताया कि शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ रही, लेकिन दिन में करीब 750 उड़ानें रद्द की गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानें रद्द की गई हैं।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad