वर्ष 2019-20 के लिए एमपीलैड राशि को मंजूरी दी गयी : वित्त मंत्री - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 March 2021

वर्ष 2019-20 के लिए एमपीलैड राशि को मंजूरी दी गयी : वित्त मंत्री

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सांसद क्षेत्र विकास निधि योजना (एमपीलैड) के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राशि को मंजूरी दे दी गयी है।

टीआरएस सांसद बी लिंगैया यादव ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया था।

इस पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि विभिन्न दलों के कई सांसदों ने इस मामले पर ज्ञापन दिया था।



उन्होंने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि 2020-21 और 2021-22 के लिए एमपीलैड के तहत कोई नयी प्रतिबद्धता नहीं लेने का फैसला किया गया था। इसलिए कोई आवंटन नहीं किया जाएगा।’’

वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019-20 के लिए जो भी प्रतिबद्धताएं हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए फाइल को मंजूरी दे दी है ... कोरोना काल से पहले के वर्ष 2019-20 के लिए, सांसदों द्वारा जतायी गयी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जाएगा।’’


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad