एस्काट्र्स ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी में 30.6 प्रतिशत बढ़कर 11,230 इकाई रही - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 March 2021

एस्काट्र्स ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी में 30.6 प्रतिशत बढ़कर 11,230 इकाई रही

  कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्काट्र्स एग्री मशीनरी ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 30.6 प्रतिशत बढ़कर 11,230 इकाई रही।

कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2020 में 8,601 इकाई की बिक्री की। 



कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा की फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में ट्रैक्टर बिक्री 10,690 इकाई रही। एक साल पहले फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,049 ट्रैक्टर बेचे थे। यह वृद्धि 32.8 प्रतिशत की रही।

एस्काट्र्स एग्री मशीनरी ने कहा वृहद आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक संकेत मिलने और ग्रामीण क्षेत्र में नकदी प्रवाह मजबूत होने से आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग लगातार जारी रहने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा है कि आपूर्ति की स्थिति सामान्य बनी हुई है लेकिन बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है।

फरवरी में कंपनी ने 540 ट्रैक्टर का निर्यात किया जबकि एक साल पहले उसने 552 इकाई निर्यात की।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad