मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने
आये हैं और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये
लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,433 पर पहुंच गयी। एक अधिकारी ने इसकी
जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में
इस बीमारी से प्रदेश में किसी की भी मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि
प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,865 हो गयी है।
यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 134 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 48 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,62,433 संक्रमितों में से अब तक
2,55,595 मरीज संक्रमणमुक्त होकर घर चले गये हैं और 2,973 मरीज़ों का इलाज
विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 259 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Post Top Ad
Wednesday, 3 March 2021

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 331 नए मामले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment