देश के तेल एवं गैस उत्पादन में ओएनजीसी की हिस्सेदारी बढ़कर 70 प्रतिशत पर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 March 2021

देश के तेल एवं गैस उत्पादन में ओएनजीसी की हिस्सेदारी बढ़कर 70 प्रतिशत पर

 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की देश के तेल एवं गैस उत्पादन में हिस्सेदारी बढ़कर 70 प्रतिशत पर पहुंच गई है। एक दशक पहले यह हिस्सेदारी 53 प्रतिशत थी।

पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

एक तरफ जहां ओएनजीसी का उत्पादन का स्तर कायम रहा है, वहीं अन्य परिचालकों के उत्पादन में गिरावट आई है। इससे देश के तेल एवं गैस उत्पादन में कुल मिलाकर कमी आई है, जिससे आयात पर निर्भरता बढ़ी है।

वित्त वर्ष 2010-11 में ओएनजीसी का तेल और तेल समतुल्य गैस का उत्पादन 4.75 करोड़ टन रहा था, जो देश के कुल 8.99 करोड़ टन उत्पादन का 52.8 प्रतिशत है।

हालांकि, इस दौरान ओएनजीसी के ज्यादातर क्षेत्रों का उत्पादन चार दशक से अधिक के परिचालन के बाद प्राकृतिक रूप से घटा है, लेकिन पिछले दशक के दौरान कंपनी ने अपने उत्पादन के स्तर को कायम रखा है। 2019-20 में ओएनजीसी का उत्पादन 4.45 करोड़ टन रहा था, जो देश के कुल 6.33 करोड़ टन के उत्पादन का 70.3 प्रतिशत बैठता है।

ओएनजीसी का तेल एवं तेल समतुल्य गैस का उत्पादन 2015-16 में घटकर 4.35 करोड़ टन रहा, जो देश के कुल उत्पादन का 62.9 प्रतिशत था। लेकिन उसके बाद नई खोजों तथा भारी निवेश की वजह से कंपनी अपने उत्पादन के स्तर को कायम रख पाई है। इससे उत्पादन में मामूली बढ़ोतरी हुई है।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad