मुक्केबाजी के इतिहास के महानतम मिडिलवेट मुक्केबाजों में शुमार मर्विन हेगलर का शनिवार को निधन हो गया।
हेगलर 66 बरस के थे।
हेगलर की पत्नी केन ने फेसबुक के जरिए इस दिग्गज मुक्केबाज के निधन की जानकारी दी।
केन
ने लिखा, ‘‘मुझे माफ कीजिए, मुझे एक दुखद घोषणा करनी है। दुर्भाग्य से आज
मेरे पति मार्वलस मर्विस का यहां न्यू हैंपशर में उनके घर पर निधन हो गया।
हमारा परिवार आग्रह करता है कि इस मुश्किल के समय में आप हमारी निजता का
सम्मान करेंगे।’
Post Top Ad
Monday, 15 March 2021

दिग्गज मुक्केबाज मर्विन हेगलर का निधन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment