असम में आज न आंदोलन है और न आतंकवाद है : शाह - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 March 2021

असम में आज न आंदोलन है और न आतंकवाद है : शाह

 केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं गर्व के साथ कहता हूं कि पांच साल के बाद असम में आज न आंदोलन है और न आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि असम के लोगों से वादा करता हूं कि अगर हम फिर से जीते तो असम में घुसपैठ अतीत की बात हो जाएगी। शाह रविवार को यहां तिनसुकिया में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। 



केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि केन्द्र में सरकार ने पूरी पारदर्शिता से काम किया है। उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष भी केन्द्र की मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो विपक्ष के नेताओं के भाषण सुनते हैं तो तत्कालीन सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से सुनाई पड़ते हैं लेकि न ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए राजनीति नहीं करती है। हमने चुनाव जीतने के लिए कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मैं पार्टी का अध्यक्ष था। हम मोदी के नेतृत्व में असम आए थे। हमने कहा था कि केन्द्र में एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए, असम के अंदर से आंदोलन और आतंकवाद समाप्त कर देंगे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad