यूरो 2020 पर कोरोना का साया , स्कॉटलैंड, इंग्लैंड टीम में मामले - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 June 2021

यूरो 2020 पर कोरोना का साया , स्कॉटलैंड, इंग्लैंड टीम में मामले

 यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप पर भी कोरोना संक्रमण का साया मंडराने लगा है और स्कॉटलैंड के मिडफील्डर बिली गिलमोर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को भी पृथकवास में रहना पड़ रहा है ।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने शुक्रवार को वेम्बले स्टेडियम पर गोलरहित ड्रॉ खेला था। इसके दौरान ही गिलमोर इंग्लैंड के मिडफील्डर मासन माउंट और डिफेंडर बेन चिलवेल के संपर्क में आये थे । तीनों चेलसी के लिये साथ खेलते हैं ।

यह घोषणा ग्रुप डी के आखिरी मैच से पहले की गई जिसमें इंग्लैंड को चेक गणराज्य से और स्कॉटलैंड को क्रोएशिया से खेलना है ।

इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के टेस्ट रविवार को नेगेटिव आये हैं । एहतियात के तौर पर माउंट और चिलवेल को पृथकवास में रखा गया है । दोनों अगला मैच नहीं खेल सकेंगे ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad