यूरो सेमीफाइनल, फाइनल में हो सकते हैं 65000 दर्शक - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 June 2021

यूरो सेमीफाइनल, फाइनल में हो सकते हैं 65000 दर्शक

  वेम्बले स्टेडियम पर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने 65000 दर्शक आ सकते हैं चूंकि युएफा इस संदर्भ में ब्रिटिश सरकार से बातचीत कर रहा है ।

सूत्रों ने बताया कि सरकार ग्रुप चरण में दर्शक संख्या प्रति मैच 22000 से अंतिम 16 तक 40000 करने को तैयार हो गई है । आखिरी तीन मैचों में इसमें और इजाफा हो सकता है । वेम्बले स्टेडियम में 90000 दर्शक बैठ सकते हैं ।

ब्रिटेन में पिछले सात दिन में कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 68449 हो गए हैं जिससे तीसरी लहर शुरू होने की आशंका जताई जा रही है । भारत से आये डेल्टा वैरिएंट के मद्देनजर संक्रमण दर बढने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रागी ने यूरो 2020 फाइनल ब्रिटेन से बाहर कराने की भी मांग की है ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad