वेम्बले स्टेडियम पर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल
मैच देखने 65000 दर्शक आ सकते हैं चूंकि युएफा इस संदर्भ में ब्रिटिश सरकार
से बातचीत कर रहा है ।
सूत्रों ने बताया कि सरकार ग्रुप चरण में
दर्शक संख्या प्रति मैच 22000 से अंतिम 16 तक 40000 करने को तैयार हो गई है
। आखिरी तीन मैचों में इसमें और इजाफा हो सकता है । वेम्बले स्टेडियम में
90000 दर्शक बैठ सकते हैं ।
ब्रिटेन में पिछले सात दिन में कोरोना
संक्रमण के मामले बढकर 68449 हो गए हैं जिससे तीसरी लहर शुरू होने की आशंका
जताई जा रही है । भारत से आये डेल्टा वैरिएंट के मद्देनजर संक्रमण दर बढने
के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रागी ने यूरो 2020 फाइनल ब्रिटेन से
बाहर कराने की भी मांग की है ।
Post Top Ad
Wednesday, 23 June 2021

यूरो सेमीफाइनल, फाइनल में हो सकते हैं 65000 दर्शक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment