भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने वैश्विक व्यापार की स्थिति में सुधार के मद्देनजर निर्यात क्षेत्र को विस्तारित नीतिगत समर्थन की वकालत की है।
दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि बाहरी
मांग परिस्थितियां मजबूत हो रही हैं और वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज तथा
आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में टीकाकरण में तेजी से प्रगति से आगे ये और
सुधरेंगी।
गवर्नर ने कहा, ‘‘अभी समय की जरूरत है कि निर्यात के लिए
विस्तारित और लक्षित नीतिगत समर्थन दिया जाए। यह गुणवत्ता पर ध्यान देते
हुए और नीतिगत समर्थन के लिए उपयुक्त समय है।’’
दास ने कहा कि अनुकूल बाहरी परिस्थतियों की वजह से महामारी पूर्व के स्तर जैसी टिकाऊ सुधार की उम्मीद बन रही है।
उन्होंने कहा कि इस साल मार्च, अप्रैल और मई में देश का निर्यात बढ़ा है, जो क्षेत्र की क्षमता को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि 2020-21 में देश का निर्यात मूल्य के हिसाब से 7.2 प्रतिशत घटा था।
इस साल मार्च में निर्यात 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 34.45 अरब डॉलर रहा है, जो मार्च, 2020 में 21.49 अरब डॉलर था।
No comments:
Post a Comment