मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर जिलाधिकारी,ए डी.जी,आई.जी,डी.आई जी ने दिलाई नशे से दूर रहने की शापथ - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 June 2021

मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर जिलाधिकारी,ए डी.जी,आई.जी,डी.आई जी ने दिलाई नशे से दूर रहने की शापथ

 
प्रयागराज,26 जून सिविल डिफेन्स के वार्डेन्स पदाधिकारियो को जिलाधिकारी/ नियन्त्रक संजय कुमार खत्री ने अन्तराष्ट्रीय मादक सेवन एंव तस्करी निरोधक दिवस पर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई, मादक पदार्थो का सेवन विश्व की सर्वधिक बड़ी चुनाैतियो में से एक है। हमें जन जागरूक्ता के साथ युवाओं पर नजर रखनी होगी वो नशीले पदार्थों के शिकार ना हो।
ए.डी.जी प्रेम प्रकाश ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। आई जी के पी सिंह ने उक्त अवसर पर कहा प्रत्येक वर्ष पूरी दुनिया 26 जून को मादक पदार्थ और उसके अवैध व्यापार विरोध दिवस के रूप में मनाती है युवा पीढ़ी को इससे दूर रखने में जागरूक्ता लानी होगी आज युवा पीढ़ी इसकी तरफ आकर्षित हो स्वस्थ मान्सिक स्तर व पैसो की बबार्दी कर रहा हमें इसे रोकना होगा जहां भी नशे का कारोबार हो रहा पुलिस को सूचित करें। डी आई जी/एस एस पी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सभी से अपील की नशे का सेवन ना करें जहां भी नशे का कोई इनजेक्शन लेता दिखे उसका सौदागर के की सूचना पुलिस को दें। इस दौरान चीफ वार्डेन अनिल कुमार डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा, आ के तिवारी रवि शंकर द्विवेदी डा० शशांक ओझा धीरज नागर रौनक गुप्ता सुनील कु गुप्ता भारत भूषण वाषणेय याकूब दुकानजी प्रबोध मानस सहित सभी वार्डेन्स मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad