पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील पोस्ट साझा करने के खिलाफ लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर क्राइम ब्रांच में हुगली जिले के तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष ने लिखित शिकायत की थी जिसे प्राथमिकी के तौर पर तब्दील किया गया है। आरोप है कि राज चक्रवर्ती नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक अश्लील पोस्ट की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर लगाई गई थी। बॉलीवुड फिल्म रासलीला के पोस्टर को कॉपी कर ममता बनर्जी का चेहरा लगा दिया गया था। शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। राज चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति का फेसबुक प्रोफाइल लॉक किया गया है और आईपी एड्रेस खंगाला जा रहा है। दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment