केरल सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में और छूट दी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 June 2021

केरल सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में और छूट दी

 केरल सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन के नियमों में और छूट देने की घोषणा की। इसके साथ ही सरकार ने लोगों को कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर के प्रति चेतावनी भी दी । प्रदेश में लॉकडाउन में नयी छूट बृहस्पतिवार से प्रभावी होगी ।

मुख्यमंत्री पी विजयन समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में इसकी जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण का प्रसार अब घट रहा है।

नये दिशा निर्देश के अनुसार बैंक में अब मंगलवार और बृहस्पतिवार को भी कामकाज होगा, लेकिन इन दिनों में आम लोग बैंक की शाखाओं में नहीं जा सकेंगे ।

विजयन ने कहा, 'ए तथा बी श्रेणी के इलाकों में सभी सरकारी संस्थानों एवं बैंकों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ संचालन की अनुमति दी गयी है और सी श्रेणी के शहर में सभी सरकारी संस्थान 25 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता के साथ खुलेंगे ।

उन्होंने कहा कि पूजा स्थल खोले जा सकते हैं लेकिन एक बार में अधिकतम 15 लोगों को अंदर जाने की इजाजत होगी ।

विजयन ने कहा, 'तमिलनाडु की सीमा से सटे स्थानीय निकाय क्षेत्रों में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी, क्योंकि पड़ोसी राज्य में अभी लॉकडाउन लागू है।" केरल में अभी 277 स्थानीय निकाय हैं और औसत संक्रमण दर यहां आठ फीसदी से कम है । मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में यह छूट ए एवं बी श्रेणी के स्थानीय निकाय में दी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्ताहांत पर प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा । उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्रों की कक्षायें एक जुलाई से शुरू होगी क्योकि उनका ​टीकाकरण हो चुका है ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad