फ्लोरिडा में कोविड-19 के 21,000 से अधिक नए मामले - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 2 August 2021

फ्लोरिडा में कोविड-19 के 21,000 से अधिक नए मामले

 अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा में कोविड-19 के 21,683 नए मामले आए हैं जो महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। संघीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए थीम पार्क, रिजॉर्ट ने यहां आने वाले लोगों से एक बार फिर मास्क लगाने की अपील की है। बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के लगातार प्रसार के बीच फ्लोरिडा अमेरिका में वायरस का नया केंद्र बन गया है। देश के सभी नए मामलों का करीब पांचवा हिस्सा फ्लोरिडा में ही आ रहा है।



राज्य विधायिका के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डेसैंटिस ने अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और टीके की आवश्यकताओं का विरोध किया है और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों एवं पाबंदियों का पालन कराने से संबंधी स्थानीय अधिकारियों के अधिकारों को सीमित कर दिया है। अगले महीने से स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने के मद्देनजर डेसैंटिस ने शुक्रवार को छात्रों द्वारा मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया।

नए मामलों की पुष्टि शुक्रवार को हुई और इन्हें शनिवार को अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों की वेबसाइट पर जारी किया गया। आंकड़े दर्शाते हैं कि सनशाइन स्टेट में संक्रमण के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं। महज एक दिन पहले फ्लोरिडा में कोविड-19 के 17,093 नए मामले आए थे। टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले फ्लोरिडा में सर्वाधिक 19,334 मामले सात जनवरी को दर्ज किए गए थे।

इस सप्ताह राज्य में संक्रमण से 409 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या 39,000 हो गई है। मार्च 2020 में संक्रमण से राज्य में पहली मौत हुई थी और अगस्त 2020 के मध्य में संक्रमण का प्रसार जोर पर था। तब सात दिन की अवधि में 1,266 लोगों की मौत हुई थी।

डेसैंटिस ने संक्रमण में तेजी के लिए मौसम में बदलाव को कारण बताया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि फ्लोरिडा में कोरोना वायरस के मामले पिछले एक सप्ताह में 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं, जबकि राज्य में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने के मामले पिछले साल के चरम पर पहुंचने के करीब है।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad