निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के बावजूद वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने सात रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली ।
बायें हाथ के बल्लेबाज पूरन ने छह छक्कों और चार चौकों समेत 33
गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर वेस्टइंडीज को चार विकेट पर 150 रन तक पहुंचाया
।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर
157 रन बनाये थे । कप्तान बाबर आजम ने 51 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का
योगदान दिया ।
वेस्टइंडीज के लिये जैसन होल्डर ने 26 रन देकर चार विकेट लिये ।
वहीं ड्वेन ब्रावो ने मोहम्मद हफीज और फखर जमां को लगातार दो गेंदों पर आउट
किया । पाकिस्तान ने आखिरी चार ओवरों में छह विकेट गंवाये ।
जवाब में वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की स्पिन
गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर एक
विकेट लिया । वेस्टइंडीज के एविन लुईस 33 गेंद में 35 रन बनाकर चोट के कारण
बाहर हो गए । उस समय वेस्टइंडीज को छह ओवर में 82 रन की जरूरत थी ।
कीरोन पोलार्ड जहां तेजी से रन नहीं बना सके, वहीं पूरन ने अच्छे स्ट्रोक्स लगाये । इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके ।
बारबाडोस में पहला वनडे बारिश के कारण नहीं हो सका था । अगले दो मैच रविवार और मंगलवार को गयाना में ही होंगे ।
No comments:
Post a Comment