बाइडन प्रशासन ने शरणार्थियों को रोकने के लिए टेक्सास पर किया मुकदमा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 2 August 2021

बाइडन प्रशासन ने शरणार्थियों को रोकने के लिए टेक्सास पर किया मुकदमा

 अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने टेक्सास पर राज्य के सैनिकों को शरणार्थियों को ले जा रहे वाहनों को इस आधार पर रोकने की अनुमति देने के लिए मुकदमा दायर किया है कि उनसे कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है।



न्याय विभाग ने गवर्नर ग्रेग एबॉट के बुधवार को जारी उस आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है जिससे टेक्सास के जन सुरक्षा विभाग को किसी भी वाहन को इस संदेह पर रोकने की अनुमति दी गयी कि उसमें शरणार्थियों को ले जाया जा रहा है। इसके बाद सैनिक वाहनों को उनके मूल स्थान पर भेज सकते हैं या उन्हें जब्त कर सकते है।

अल पासो की संघीय अदालत में शुक्रवार को दायर मुकदमे में दलील दी गयी कि राज्य आव्रजन कानूनों को लागू करने की संघीय सरकार की जिम्मेदारी में दखल दे रहा है।

एबॉट ने शुक्रवार को अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को पत्र लिखकर दलील दी कि संघीय सरकार टेक्सास के निवासियों की रक्षा करने के उनके कर्तव्य में हस्तक्षेप कर रही है। इस मुकदमे से सीमा पर गवर्नर के आदेश से बाइडन प्रशासन और एबॉट के बीच तनाव बढ़ गया है


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad