27 हजार नए मरीजों में से अकेले केरल में 20 हजार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 September 2021

27 हजार नए मरीजों में से अकेले केरल में 20 हजार

 देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 27 हजार, 254 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 20 हजार, 240 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 64 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 219 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 37 हजार, 687 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर बढ़कर 2.26 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 32 लाख, 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अब तक कुल चार लाख, 42 हजार, 874 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 74 हजार, 269 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 24 लाख, 47 हजार 32 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


 

रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 54 करोड़, 30 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 74 करोड़, 38 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad