समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की ज़ीरो फीस रोके जाने समेत अन्य मुद्दों पर ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 September 2021

समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की ज़ीरो फीस रोके जाने समेत अन्य मुद्दों पर ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की ज़ीरो फीस रोके जाने समेत अन्य मुद्दों पर ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
कोरोना काल मे अभिभावकों पर ज़ीरो फीस की सुविधा समाप्त करने छात्रो की छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने पर सपा छात्र सभा ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा

समाजवादी पार्टी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नेत्रित्व मे प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के आहृवान पर ज़िलाधिकारी प्रयागराज को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश सरकार पर छात्रो की अंदेखी व हनन का आरोप लगाया।छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नेत्रित्व मे छात्रों ने विकास भवन से भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर होते जुलूस की शक्ल मे ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए यह मांग रखी। सौरभ ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छात्रो के अभिभावक की आर्थिक स्थिति छात्रो की फीस देने लायक नहीं है।प्रदेश सरकार ने ज़ीरो फीस की सुविधा समाप्त कर ग़रीब दलित व कमज़ोर वर्ग के छात्रों के साथ कुठाराघात किया है।वही पीछड़े व ग़रीब तथा सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने से पढाई जारी रखना दुशवार हो गया है।उ०प्र०मे दलित पिछड़े अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारु रखने मे असमर्थ साबित हो रहे हैं।महामहिम से मांग की गई के उक्त विषयों पर गम्भीरतापूर्वक निर्णय लेते हुए प्रदेश सरकार को निर्देशित करें की गरीब कमज़ोर व दलित समाज के छात्रों की ज़ीरो फीस सुविधा बहाल करे और छात्रो की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करे अन्यथा समाजवादी पार्टी पुरे प्रदेश मे छात्रो के मुद्दे पर आन्दोलन खड़ा करने को बाध्य होगी।प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों मे सौरभ यादव रामा , शाहबाज़ हक़ , शशांक श्रीवास्तव , राहुल निषाद , शिवा यादव , शिव केसरवानी , मनोज , सचिन शुक्ला , अनिकेत यादव  आदि छात्र सभा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad