कार दुर्घटना में दो की मौत, चार की हालत गंभीर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 September 2021

कार दुर्घटना में दो की मौत, चार की हालत गंभीर

 उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देहरादून- पंचकुला राजमार्ग पर एक इनोवा कार का टायर फट जाने के बाद कार सड़क किनारे एक डंपर से टकरा गई, जिससे कार की अगली सीट पर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गये।



पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि पंजाब के पटियाला जिले के निवासी दलजेन्द्र सिंह शर्मा अपने दो पुत्रों गौरव व सनी शर्मा, अपने साले व तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार से पंजाब लौट रहे थे । उनकी गाड़ी सहारनपुर जिले के थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत जब देहरादून- पचकुला राजमार्ग पर पहुंची तो ग्राम सब्दलपुर के पास इनकी कार का टायर फट गया और कार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना कुतुबशेर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में अगली सीट पर फंसे दोनों मृतकों को काफी मुश्किल से बाहर निकाला । कार में सवार अन्य चार घायलों को ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad