भारतीय चयनकर्ताओं को मध्यक्रम में बदलाव करके अश्विन को जगह देने को प्राथमिकता देनी चाहिए: चैपल - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 September 2021

भारतीय चयनकर्ताओं को मध्यक्रम में बदलाव करके अश्विन को जगह देने को प्राथमिकता देनी चाहिए: चैपल

 पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को टीम के मध्यक्रम में बदलाव करके दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि इस अनुभवी आफ स्पिन आलराउंडर ने स्वयं को हर परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के रूप में साबित किया है और वह टीम में जगह का हकदार है।

चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारत के सर्वश्रेष्ठ संयोजन में आर अश्विन शामिल है। वह हर परिस्थितियों में अच्छा गेंदबाज है, जैसा कि उसने आस्ट्रेलिया में साबित किया इसलिए भारत को उसे अंतिम एकादश में जगह देने का तरीका ढूंढना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन को जगह देने के लिए मध्यक्रम में बदलाव करने को चयनकर्ताओं को तरजीह देनी चाहिए।’’



चैपल ने कहा कि भारतीय टीम में काफी गहराई है जो उसे मजबूत टीम बनाती है। उन्होंने कहा कि यह विचार डरावना है कि उनमें अब भी सुधार हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत काफी अच्छी आलराउंड टीम है। आस्ट्रेलिया में लगातार दो श्रृंखला जीतकर और अब इंग्लैंड में सफलता हासिल करके उन्होंने इसे साबित किया है, कोविड के प्रभाव के बीच। इसके अलावा स्वदेश में वे अजेय नजर आते हैं। ’’

चैपल ने कहा, ‘‘यह अन्य टेस्ट टीमों के लिए डरावना विचार है कि विराट कोहली की बेहद सफल टीम में सुधार हो सकता है।’’

भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में बायें हाथ के स्पिनर आलराउंडर रविंद्र जडेजा को अश्विन पर तरजीह दी।

चैपल ने कहा कि जडेजा, अश्विन, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की मौजूदगी निचले मध्यक्रम को काफी मजबूत बनाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘द ओवल में मध्यक्रम में दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों के बीच सही संतुलन हासिल करने के प्रयास में शायद उन्हें अंजाने में हल मिल गया है- रविंद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर खिलाना।’’


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad