चीन के बंदरगाह शहर डालियान में एक आवासीय इमारत में हुए गैस विस्फोट में रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए।
सरकारी ‘सीजीटीएन-टीवी’ की खबर के मुताबिक विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गयी
थी जिस पर अब काबू पा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
गया है। विस्फोट की वजह का पता लगाया जा रहा है। एक हफ्ते में यह ऐसा दूसरा
विस्फोट है।
चीन के उत्तर-पूर्वी लियाओनिंग प्रांत की राजधानी
शेनयांग में 21 अक्टूबर को एक रेस्त्रां में गैस विस्फोट में चार लोगों की
मौत हो गयी थी और 47 अन्य घायल हो गए थे।
ऑनलाइन साझा की गई वीडियो
फुटेज में तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त होते और इलाके में मलबा बिखरे हुए
देखा जा सकता था। विस्फोट से आसपास की इमारतों पर भी असर पड़ा और रेस्त्रां
के पास खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी थीं।
Post Top Ad
Monday, 25 October 2021
चीन में गैस विस्फोट में दो लोगों की मौत, सात घायल
Tags
# International
Share This
About Kinjal Singh
International
Labels:
International
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment