बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 October 2021

बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी

 भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को बीएनपी परीबस ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा ।

एक घंटे और छह मिनट तक खेले गए मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव रूस के आंद्रेइ रूबलेव और असलान कारात्सेव से 4 . 6, 4 . 6 से हार गए । 



इससे पहले बोपन्ना और शापोवालोव की गैर वरीय जोड़ी ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था ।

क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ बोपन्ना पिछले महीने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर तक पहुंचे थे ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad