भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें धान की फसल को बेचने के अपने नाकाम प्रयासों के बाद एक व्यक्ति फसल में आग लगाते दिख रहा है। सांसद ने कृषि नीति पर पुनर्विचार की मांग की।
वरुण गांधी ने व्यक्ति का वीडियो ट्विटर पर साझा
किया। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह अपनी धान की फसल
बेचने के लिए पिछले 15 दिनों से मंडियों के चक्कर लगा रहे थे। धान नहीं
बिके तो उन्होंने हताशा में खुद ही फसल में आग लगा दी। यह व्यवस्था किसानों
को कहां ले आई? वक्त आ गया है कि हम अपनी कृषि नीति पर पुनर्विचार करें।’’
सीधे-सीधे हमला किए बगैर भाजपा नेता ने कृषि मुद्दों से निपटने के
तरीकों को लेकर सरकार की आलोचना की है और तीन कृषि कानूनों के विरोध में
प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment