लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में
चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने
शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार अबतक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की
पहचान सिंगही कस्बे के मोहित त्रिवेदी, तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के रिंकू
राणा और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि
पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान इनके नाम
सामने आए, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि तीनों
आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और जांचकर्ता आगे की पूछताछ के
लिए अदालत से उनकी 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग करेंगे।
इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी'
का पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू मुख्य आरोपी है। आशीष मिश्रा उर्फ मोनू,
जिसे नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल पुलिस हिरासत में है। इस
मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में भाजपा वार्ड सदस्य
सुमित जायसवाल, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, शिशु पाल, सत्य
प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम, नंदन सिंह बिष्ट, आशीष पांडे और लवकुश राणा
शामिल हैं।
आशीष पांडे और लवकुश राणा को छोड़कर अन्य सात आरोपियों
को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत की अनुमति के बाद अपनी हिरासत में लिया
है। इनकी पुलिस हिरासत की अवधि रविवार शाम को समाप्त होगी।
Post Top Ad
Sunday, 24 October 2021

लखीमपुर खीरी हिंसा के तीन और आरोपी गिरफ्तार
Tags
# National
# National Adda
Share This

About Kinjal Singh
National Adda
Labels:
National,
National Adda
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment