वैज्ञानिकों ने ऐसे एंटीबॉडी की पहचान एवं जांच की है जो कोरोना वायरसों के
कई प्रकारों से होने वाले संक्रमणों की गंभीरता को सीमित कर सकता है
जिनमें कोविड-19 के साथ ही सार्स बीमारी के लिए जिम्मेदार वायरस शामिल हैं।
अध्ययन में सार्स का प्रकोप फैलाने वाले सार्स-सीओवी-1 वायरस से संक्रमित
और मौजूदा कोविड-19 से पीड़ित एक-एक मरीज के रक्त का विश्लेषण कर उसके शरीर
से एंटीबॉडी को अलग किया गया।
अध्ययन के सह-वरिष्ठ लेखक एवं
अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के निदेशक बार्टन
हेन्स ने कहा, “ इस एंटीबॉडी में मौजूदा वैश्विक महामारी से निपटने की
क्षमता है।”
हेन्स ने कहा, “यह भविष्य में सामने आने वाले प्रकोपों के लिए भी
उपलब्ध हो सकता है अगर या जब कभी अन्य कोरोना वायरस अपने प्राकृतिक पशु
पोषक से निकलकर मनष्यों में आ जाते हैं।”
अनुसंधानकर्ताओं ने 1,700 से अधिक एंटीबॉडी की पहचान की, जो
प्रतिरक्षा प्रणाली विशिष्ट वायरसों पर विशिष्ट स्थानों पर बंधकर रोगाणु को
कोशिकाओं को संक्रमित करने से रोकती है।
उन्होंने कहा कि जब वायरस
का उत्परिवर्तन होता है, तो कई संपर्ककारी स्थल (बाइंडिंग साइट) बदल जाते
हैं या समाप्त हो जाते हैं, जिससे एंटीबॉडी अप्रभावी हो जाती हैं।
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को कम करने वाले नये एंटीबॉडी की पहचान हुई
Tags
# International
Share This

About Kinjal Singh
International
Labels:
International
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment