पलामू में हथियारों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 28 January 2022

पलामू में हथियारों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार

 झारखंड के पलामू जिले में बीती रात भूमिगत तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ के बाद उनकी बंदूकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त मुठभेड़ रामगढ़ थानान्तर्गत मुसूरमू जंगल में बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उस वक्त हुई जब टीएसपीसी का एक हथियारबंद दस्ता किसी नक्सल घटना को अंजाम देने पहुंचा था ।

सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों की जंगल में होने की सूचना पुलिस को पहले ही मिल गयी थी, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्त में लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल गठन कर छापेमारी की गयी और तीन नक्सलियों को उनकी तीन बंदूकों के साथ पकड़ लिया गया ।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जंगल एवं अंधेरे के लाभ उठाकर भागने की कोशिश की लेकिन उनके तीन हथियारबंद साथियों को पकड़ लिया गया ।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मदन यादव (40), नन्हक यादव (35) और कैला यादव (26) के रूप में की गयी है । मदन चतरा जिले का जबकि बाकी दोनों पलामू जिले का रहने वाला है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को समीप आता देख पहले नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू की जिसके जवाब में आत्मरक्षा के लिए पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad