अदिति छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 28 January 2022

अदिति छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर

 भारतीय गोल्फर अदिति अशोक गेनब्रिज एलपीजीए टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करते हुए छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं ।

शीर्ष पर काबिज लीडिया को से वह तीन शॉट ही पीछे है ।

इस कोर्स पर पिछली बार कट में प्रवेश से चूकी अदिति ने पहले ही दिन शानदार फॉर्म दिखाया । उन्होंने सिर्फ एक बार 18वें होल पर बोगी किया ।

भारत की निष्ठा मदान पांच ओवर 77 के स्कोर के साथ काफी नीचे हैं ।आमंत्रण पर खेल रही निष्ठा एलपीजीए में पदार्पण कर रही है । उन्होंने दो बर्डी लगाये लेकिन पांच बोगी और दो डबल बोगी किये ।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad