भाजपा से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 30 March 2022

भाजपा से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार ने मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया। वह पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल में भगवा दल के नेतृत्व की लगातार आलोचना कर रहे थे।

मजूमदार को टीएमसी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मजूमदार यहां नजरूल मंच में पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए।

उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने पार्टी का झंडा दिया। बनर्जी ने कहा, “ जयप्रकाश मजूमदार टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे।”

मजूमदार और रितेश तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने जनवरी में निलंबित कर दिया था।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad