वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पाइन लैब्स ने अंतरराष्ट्रीय निवेश कंपनी
विट्रुवियन पार्टनर्स से पांच करोड़ डॉलर (लगभग 380 करोड़ रुपये) जुटाए
हैं।
पाइन लैब्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी. अमरीश राऊ ने कहा
कि कंपनी ऑनलाइन भुगतान की ‘बाय नाऊ पे लेटर (बीएनपीएल)’ पेशकश के जरिए नए
बाजारों में रणनीतिक सहयोग के साथ मजबूती से कदम रखना चाहती है।
विट्रुवियन पार्टनर्स के साझेदार पीटर रीड ने कहा कि पाइन लैब्स में निवेश
डिजिटल भुगतान क्षेत्र में किए गए कई निवेशों में से एक है।
Post Top Ad
Wednesday, 30 March 2022

पाइन लैब्स ने विट्रुवियन पार्टनर्स से जुटाए पांच करोड़ डॉलर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment