महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के काफिले पर
पुणे में चप्पल फेंकने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
किया गया है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना रविवार को तब
हुई जब फडणवीस पिंपरी-चिंचवाड के पूर्ना नगर में भारत रत्न अटल बिहारी
वाजपायी उद्यान का उद्घाटन करने आए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री के
पहुंचने से कुछ समय पहले ही कार्यक्रम स्थल पर भाजपा और राकांपा के कुछ
कार्यकर्ताओं में संघर्ष हो गया जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना
पड़ा।
पुलिस के मुताबिक, जब फडणवीस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो भीड़ में से किसी शख्स ने उनके काफिले पर कथित रूप से चप्पल फेंक दी।
चिखली थाने के एक अधिकारी ने बताया, “ हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं ने
कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर आरोप लगाया था कि भले ही भाजपा नेता उद्यान का
उद्घाटन कर रहे हों, लेकिन इसका काम अभी अधूरा है।
Post Top Ad
Wednesday, 30 March 2022
फडणवीस के काफिले पर चप्पल फेंकने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment